
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के प्रतिष्ठित निजाम पैलेस की पांचवीं मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पैलेस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कार्यालय और संघीय एजेंसी के कर्मचारियों के आवासीय फ्लैटों के अलावा अन्य प्रतिष्ठान भी स्थित हैं। आग लगने का पता चलते ही पांचवी मंजिल पर स्थित सीबीआई अधिकारियों सहित रिहायशी क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आग की सूचना मिलते ही, दमकल कर्मियों की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बादे आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है। सवाल यह भी उठ रहा कि यह हादसा या कोई साजिश? यहां ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और तीन अन्य को गिरफ्तारी के बाद 15वीं मंजिल स्थित कार्यालय में रखा गया है। इन्हें सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया था।
Updated on:
03 Sept 2024 04:08 pm
Published on:
03 Sept 2024 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
