
File
Terrorist Killed In Encounter : भारतीय सेना ने रविवार को दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। करीब 24 घंटे तक चली कार्रवाई में पाकिस्तानी आतंकी दोनों ही आतंकियों का शव लेकर वापस पाकिस्तान चले गए।
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है। दोनों आतंकियों से दो एके सीरीज राइफलें, छह पिस्तौल और चार चीनी ग्रेनेड बरामद किए। मौसम में बदलाव के कारण तलाशी अभियान अभी रोक दिया गया है। इसमें सुधार होते ही फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
भारतीय सेना ने पहले एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों कें संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी सेक्टर में सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। सेना ने बताया कि आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे तो भारतीय सेना ने रोक दिया। इसके बाद गोली बारी शुरू हो गई।
Published on:
23 Oct 2023 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
