21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के कलोल में बड़ा हादसा, सरकारी बस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत; 7 घायल

Kalol Bus Accident Gujarat: गुजरात के कलोल में सरकारी बस की चपेट में आने से पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि सात यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसा गांधीनगर के कलोल इलाके में हुआ।

2 min read
Google source verification
गुजरात के कलोल में बड़ा हादसा, सरकारी बस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत; 7 घायल

गुजरात के कलोल में बड़ा हादसा, सरकारी बस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत; 7 घायल

Kalol Bus Accident Gujarat: गुजरात के गांधीनगर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (GSRTC) बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को यह हादसा गांधीनगर के कलोल इलाके में हुआ। जहां बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे यात्री गुजरात रोडवेज बस की चपेट में आ गए। हालांकि इस हादसे में गुजरात रोडवेज के ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। मरने वाले पांचों लोग स्थानीय बताए है। जो हर रोज की तरह बुधवार को भी अपने-अपने काम से बस पकड़ने के लिए स्टैंड आए थे।



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुआ हादसा


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कालोक स्थित अंबिका बस स्टैंड पर कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान गुजरात रोडवेज की एक बस आकर रुकी। सरकारी बस रुकी ही थी कि पीछे से आ रही एक लग्जरी बस ने सरकारी बस में जोरदार टक्कर मार दी। इससे रोडवेज की बस के सामने खड़े यात्री बस की चपेट में आ गए।



लग्जरी बस ने रोडवेज बस में मारी तेज टक्कर

लग्जरी बस ने रोडवेज बस को पीछे से इतनी तेज टक्कर मारी कि बस के नीचे आने से एसटी के सामने खड़े पांच यात्रियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने स्थिति को कराया सामान्य

हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस के जवानों ने पहुंचकर स्थिति को सामान्य कराया। हादसे के वक्त वहां खड़े यात्री रोडवेज की चपेट में आ गए। हादसे में घायल हुए सातों यात्रियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


मृतकों में एक महिला, चार पुरुष


शारदाबेन रोहितभाई जगरिया 50 वर्ष
बलवंतजी कलाजी ठाकोर 45 वर्ष
दिलीपसिह एम विहोल 48 साल
पार्थ गुणवंतभाई पटेल, 22 साल
सावन दर्जी 21 साल

यह भी पढ़ें - एमपी: खरगोन में पुल से गिरी बस, 14 यात्रियों की मौत, 20 जख्मी