
Flipkart Sale: 44 हजार का Google Pixel 10 हजार में, 21 हजार में iPhone
Flipkart Big Saving Days Sale: क्या आप अच्छे ब्रांड की मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं? लेकिन आपके पास बजट की कमी है? तो अब आपके पास एक अच्छा मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। ये सेल 15 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक जारी रहेगी। इस सेल को ख़त्म होने में अभी दो दिन का वक्त बचा है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है जिनमें स्मार्टफोन्स को भी भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं जो असल कीमत से काफी कम में मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि किन स्मार्टफोन को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं?
Vivo T2 5G
Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान वीवो T2 5G को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है। यह फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आती है, जो आपको यूज करते समय अलग अनुभव देती है। इसमें 4500mAh की बैटरी कैपेसिटी है जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोने को चार्ज होने में 50 मिनट समय लगता है।
इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा है। फोन की कीमत 23,999 रुपये है जिसे आप मात्र 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 1,900 रुपये एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसे आप 5,666 रुपये प्रतिमाह किस्त के साथ के साथ भी खरीद सकते हैं। क़िस्त को लेकर और भी ऑफर उपलब्ध है, जिसे आप फ्लिप्कार्ट एप्लीकेशन पर देख सकते हैं।
21 हजार में iPhone 13
iPhone 13 की कीमत अभी बाजार में 69,999 रुपये है। लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान करीब 17 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ लाया गया है। ऐसे में फोन की कीमत घटकर 57,999 रुपये रह जाती है। इसके बाद iPhone 13 की खरीद पर 35,600 रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे में iPhone 13 की कीमत फिर घटकर 22,399 रुपये रह जाती है।
वही बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अधिकतम 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके बाद फोन की कीमत 21,399 रुपये रह जाती है। यह फोन 6 कलर ऑफ्शन में आता है। वही तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट करीब 88 हजार रुपये में आता है। फोन को आप 3008 रुपये मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।
Google Pixel 6a मात्र 10 हजार में
कस्टमर रिव्यु की माने तो गूगल के फोन काफी अच्छे और टिकाऊ माने जाते हैं। गूगल के इस फोन में 6.14 इंच की फुल HD Display लगाई गई है। ये फोन आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है। यह फोन एकदम कंपलीट पैकेज है। वैसे तो यह मोबाइल 44000 का है, इसे खरीदने की हसरत सभी की होती है लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण उसे ले नहीं पाते। लेकिन हम आपको एक तरकीब बताएंगे जिससे कि आपको यह फोने आपको मात्र 10 हजार में मिल जाएगा।
Flipkart के ताजे ऑफर में यह फोन आपको 40 फ़ीसदी छूट पर मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 26 हजार हो गयी है और आपको इसमें बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप HDFC बैंक कार्ड यूज करते हैं तो आपको 1200 रूपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस फोने में आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिसमें 25000 तक की एक्सचेंज ऑफर दिया जायेगा। इन सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद कुल मिलाकर इस प्रकार आप 10 हजार में इस पा सकते हैं।
Updated on:
16 Jul 2023 06:08 pm
Published on:
16 Jul 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
