
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला बना हुआ है। नेता टिकट की आस में एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एक बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हरशरण सिंह बल्ली (Harsharan Singh Balli) ने आप छोड़ BJP का दामन थाम लिया है। उनके साथ बेटे गुरमीत सिंह रिंकू बल्ली भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
बता दें कि रविवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनके पुराने सहयोगी सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की मौजूदगी में हरशरण सिंह बल्ली बीजेपी में शामिल हुए। इसके अलावा उनके बेटे गुरमीत सिंह रिंकू ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली। गुरमीत सिंह रिंकू आप के युवा चेहरे थे। दिल्ली की हरि नगर सीट से सरदार हरशरण सिंह बल्ली चार बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा हरशरण सिंह बल्ली मदन लाल खुराना सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।
हरशरण सिंह बल्ली ने जनवरी 2020 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की थी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर साल 2025 में चुनाव होने प्रस्तावित हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी को झटका लगा है वहीं दूसरी तरफ आप को राहत भी मिली है। हरशरण सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद आप को झटका लगा है, लेकिन सीलमपुर से 5 बार के विधायक चौधरी मतीन अहमद (Mateen Ahmed) ने रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। आप के राष्ट्रीय संजयोक अरविंद केजरीवाल ने मतीन अहमद के घर जाकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस मौके पर मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे।
Published on:
10 Nov 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
