
Rajiv Gandhi death anniversary: Sonia, Priyanka and other leaders pay tribute to former PM Rajiv Gandhi at Veer Bhoomi
Rajiv Gandhi death anniversary: देश आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 31वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा है। सन् 1991 में आज ही के दिन आत्मघाती बम धमाके में उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी ने दिल्ली के वीर भूमि में उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं ने भी दिल्ली के वीर भूमि में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी श्रद्धांजलि दी। वहीं राहुल गांधी देश के बाहर हैं, उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा व वीडियो शेयर किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की। वह मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे, जिन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया। मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों ने साथ में जो समय बिताया है, उसे याद करता हूं।
यह भी पढ़ें: 31 साल बाद जेल से छूटेगा राजीव गांधी का हत्यारा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।
सचिन पायलट ने ट्वीट करके किया याद
सचिन पायलट अन्य नेताओं के साथ दिल्ली के वीर भूमि में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की नींव रखने वाले, 21वीं सदी के आधुनिक भारत के शिल्पी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आधुनिक सोच व दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा देने वाले राजीव जी सदैव हम सभी के प्रेरणास्रोत रहेंगे।
Updated on:
21 May 2022 09:31 am
Published on:
21 May 2022 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
