
Former Turkish Airlines chairman Ilker Ayci to be Air India CEO & MD
Air India New CEO: टाटा संस ने Ilker Ayci को एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के तौर पर नियुक्त किया है। इसपर आखिरी मुहर लगाने के लिए आज एअर इंडिया बोर्ड की दोपहर में बैठक हुई थी। इस बैठक के लिए टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद Ilker Ayci के नाम पर मुहर लगा दी।
बैठक में हुआ फैसला
टाटा संस ने एक बयान में कहा कि एअर इंडिया बोर्ड ने आयसी की उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में उन्होंने Ilker Ayci की नियुक्ति को मंजूरी दी, जो आवश्यक नियामक अनुमोदन के अधीन है।
1 अप्रैल से संभाल सकते हैं कमान
Tata Sons ने एक बयान में कहा कि इल्कर आयसी 1 अप्रैल, 2022 को या उससे पहले ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। एन चंद्रशेखरन ने Ilker Ayci की नियुक्ति पर कहा "वो एक एक विमानन उद्योग के नेता हैं जिन्होंने तुर्की एयरलाइंस को संभाला है। हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जहां वह नए युग में एअर इंडिया का नेतृत्व करेंगे।"
26 जनवरी, 2022 को टर्किश एयरलाइंस के बोर्ड से इस्तीफा देने वाले Ilker Ayci ने कहा, "हम AIR India की मजबूत विरासत का इस्तेमाल इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में से एक बनाने के लिए करेंगे।"
कौन हैं Ilker Ayci?
Ilker Ayci को साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। 7 साल तक इस एयरलाइन को अपनी सेवाएं देने के बाद 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
Ilker Ayci ने 1994 में Bilkent University Department of Political Science and Public Administration में अपनी शिक्षा पूरी की है। 1995 में इल्कर आयसी ने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम किया था। इसके बाद उन्होंने 1997 में इस्तांबुल की Marmara University से इंटरनेशनल रिलेशंस मास्टर प्रोग्राम को पूरा किया था।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, आयसी टर्किश फुटबॉल फेडरेशन, टर्किश एयरलाइंस स्पोर्ट्स क्लब और TFF Sportif Anonim Sirketi के बोर्ड में और कनाडाई तुर्की बिजनेस काउंसिल के सदस्य और यूएस-तुर्की बिजनेस काउंसिल के सदस्य भी हैं।
यह भी पढ़े - गुड न्यूज! एक ही टिकट पर सफर कर सकेंगे एयर इंडिया-एयर एशिया के यात्री
Updated on:
14 Feb 2022 05:43 pm
Published on:
14 Feb 2022 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
