21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 Summit: दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, गेस्ट्स की सिक्योरिटी के लिए राफेल तैनात

G20 Summit: दुश्मन के विमानों या हमलावर ड्रोनों को ध्वस्त करने के लिए जमीन से आसमान में मार करने वाली राफेल समेत कई मिसाइलों को दिल्ली के आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।

2 min read
Google source verification
G20 Summit

G20 Summit

देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं है। दिल्ली के चप्पे - चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैें। इस शिखर सम्मेलन में 30 ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल होंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।

राफेल समेत कई मिसाइलें तैनात

जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। इंडियन एयर फोर्स ने उत्तरी क्षेत्र में चल रही एक्सासाइज 'त्रिशूल' पर रोक लगा दी है क्योंकि 7-10 सितंबर तक लड़ाकू विमान उड़ान नहीं भरेंगे। IAF अफसरों ने स्पष्ट किया कि केवल त्रिशूल अभ्यास में शामिल जेट्स के उड़ान पर रोक लगाई गई है और अन्य नियमित उड़ानें जारी रह सकती हैं। बता दें कि दुश्मन के विमानों या हमलावर ड्रोनों को ध्वस्त करने के लिए जमीन से आसमान में मार करने वाली राफेल समेत कई मिसाइलों को दिल्ली के आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।

आज दिल्ली पहुंचेंगे ये वैश्विक नेता

G 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले गेस्ट्स की बात करें तो, नाइजीरिया के प्रेसिडेंट बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, साउथ अफ्रीका के प्रेसिंडेंट रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के पीएम फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे,सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज शाम तक भारत पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के साथ आज रात्रिभोज में शामिल होंगे जो बाइडेन, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत