G20 Summit 2023: जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को जी 20 की अध्यक्षता सौंपी साथ ही हार्दिक शुभकामनाएं दी।
G20 summit 2023 जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन भारत मंडपम में तीसरे चरण की बैठक हुई। पीएम मोदी ने इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा को जी 20 की अध्यक्षता सौंपी है। पीएम मोदी ने अध्यक्षता सौपते वक्त कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही ये बातें
भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: मैक्रॉन के साथ आज PM मोदी की वर्किंग लंच मीटिंग, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत