28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीन गडकरी की ठेकेदारों को चेतावनी- खराब काम किया तो चलेगा बुलडोजर; नेताओं की भी लगा दी क्लास

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर में एक भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान गडकरी ने नेताओं, अधिकारियों और ठेकेदारों की जमकर क्लास ली।  

2 min read
Google source verification
 Gadkari warning to contractors Bulldozers will work if do bad work

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने कामों के अलावा अपने साफगोई के लिए जाने जाते हैं। अगर किसी भी प्रोजेक्ट में क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं करते है। उनकी छवि तेज तर्रार और समय से पूर्व काम को पूरा करने की हैं। सड़क निर्माण हो या हाईवे निर्माण, कुछ इनोवेशन हो या फिर अधिकारियों को लताड़ लगाना, नितिन गडकरी किसी चीज से परहेज नहीं करते हैं। शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्होंने मंच से ही अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में आए नए नेताओं को भी क्लास लगा दी।

घटिया काम किया तो ठेकेदार के ऊपर चलेगा बुलडोजर- गडकरी

बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर में एक भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान गडकरी ने नेताओं, अधिकारियों और ठेकेदारों की जमकर क्लास ली। गडकरी ने मंच से ही अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कांट्रेक्टर खराब काम करता है, उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाए।

जो भी खराब काम करता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कांट्रेक्टर को टर्मिनेट करो, क्योंकि लक्ष्मी दर्शन हम लोगों ने नहीं किया है। ठेकेदार याद रखें यदि खराब काम किया तो बुलडोजर उनके ऊपर चलेगा इसलिए अच्छा काम करो।


कमिश्नर को दी हिदायत

इस दौरान गडकरी ने नागपुर महानगरपालिका के कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों की भी क्लास ली। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा, बारिश का मौसम है। ड्रेनेज, नाले पूरी तरीके से साफ होने चाहिए। गडकरी ने कहा कि वो 4-5 दिन अभी नागपुर रहने वाले है और बरसात में घूमेंगे। बारिश आती है और यदि कहीं पानी रुकता है तो वो जनता को लेकर महानगर पालिका के कमिश्नर दरवाजे पर धरना प्रदर्शन करवाएंगे। बता दें गडकरी मोदी सरकार में काफी पावरफुल होने के साथ ही जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। उन्हें इंफ्रास्ट्रकचर मैन भी कहा जाता हैं।

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए जेद्दा में मिले 40 देश के NSA, डोभाल बोले- क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करें दोनों देश