30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया बदला, आतंकी सुखदूल सिंह को मारी 20 गोलियां! फेसबुक पर किया पोस्ट

Khalistani Terrorist Sukhdool Singh Murder: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जिम्मेदारी ली है।

2 min read
Google source verification
lwg_21_3322.jpg

Khalistani Terrorist Sukhdool Singh Murder: कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद के बीच एक और खालिस्तानी जिसका नाम सुखदूल सिंह सुक्खा था उसकी हत्या कर दी गई है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस आतंकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा डुनेके कल रात कनाडा में गैंगवार में मारा गया। कनाडा में खालिस्तान आंदोलन में यह आतंकी काफी सक्रिय भूमिका निभा रहा था। इस खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा की हत्या कनाडा में ऐसे नाजुक वक्त पर हुई है, जब दोनों देश के बीच रिश्तों में सबसे बड़ी खटास आई है। बता दें कि जून महीने में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हुई हत्या के लिए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने देश की संसद में भारतीय एजेंट्स का हाथ बताया था।


फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा गया

खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- "‘हांजी सत श्री कॉल, राम राम सारेयां नूं। ये सुक्खा दुनेके, जो बंबीहा ग्रुप का इंचार्ज बना फिरता था, उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में। उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है। इस हेरोइन एडिक्टेड नशेड़ी ने सिर्फ पैसों के लिए बहुत से घर उजाड़े थे। हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिड्डूखेड़ा के मर्डर में इसका हाथ था। संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था। इसे इसके पापों की सजा मिल गई। बस एक ही बात कहनी है, जो दुक्कियां-तिक्कियां अभी रह गई हैं, जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ, ये न सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बच जाओगे, टाइम जरूर कम-ज्यादा लग सकता है, लेकिन एक-एक को अपने कर्मों की सजा मिलेगी। वाहे गुरू का ख़ाल्सा! वाहे गुरू की फ़तेह! जय महाकाल, जय श्री राम"


20 गोलियां मारी गई

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी सुक्खा दुनेके वर्ष 2017 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भागा गया था। सुक्खा दुनेके उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था जिसे राष्ट्रीय जांच अभिकरण (NIA) ने हाल ही में जारी किया गया था। कल रात इस आतंकी को अज्ञात हमलावरों ने करीब 20 गोलियां मार छलनी कर दी। जिस वजह से मौके पर ही इसकी मौत हो गई। इस मोस्ट वांटेड आतंकी का झुकाव इधर खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ाने में ज्यादा हो गया था। जबकि पहले सुक्खा दुनेके ज्यादातर जबरन वसूली, डकैती, मारपीट और सुपारी किलिंग की वारदातों में शामिल रहा था।

Story Loader