31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिस्ट वीजा पर भारत आई लड़की ने फेसबुक फ्रेंड से की शादी, आधार कार्ड बनवाने की कोशिश में पकड़ी गई…

Girl came from Sri Lanka: श्रीलंकाई लड़की का इस तरह से भारत आकर शादी करने का मामला तब सामने आया जब वह फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाने की कोशिश कर रही थी।

2 min read
Google source verification
 girl who came to India on tourist visa married her Facebook friend

देश में इस समय सरहद पार से आकर या जाकर अपने प्रेमी से शादी करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सीमा सचिन और अंजू नसरूल्लाह के बाद अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। दरअसल, टूरिस्ट वीजा पर श्रीलंका से भारत आई एक लड़की ने हाल में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रहने वाले अपने फेसबुक फ्रेंड से शादी कर ली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने सोमवार (31 जुलाई) को बताया कि युवक और युवती दोनों फेसबुक से संपर्क में आए था, दोनों में प्यार हुआ और फिर उन्होंने लड़की को बुलाकर चुपचाप शादी कर ली।

आधार कार्ड बनवाने की कोशिश कर रही थी लड़की

श्रीलंकाई लड़की का इस तरह से भारत आकर शादी करने का मामला तब सामने आया जब वह फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाने की कोशिश कर रही थी। चित्तूर के पुलिस अधीक्षक वाई रिशांत रेड्डी ने बताया कि शादी के बाद एक स्थानीय नामांकन केंद्र में जब शिवकुमारा के आधार कार्ड के आवेदन की कोशिश गई तो अधिकारियों को संदेह हुआ।

इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। किसी विदेशी लड़की के इस तरह से भारत आने और शादी करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुल कर सामने आया।

टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है युवती


पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवकुमारा 30 दिन के पर्यटक वीजा पर भारत आई थी। लेकिन शादी के बाद वह भारत में रहने की योजना बना रही थी। इसके बाद पुलिस श्रीलंकाई युवती को नोटिस जारी कर कहा कि भारत में रहने के लिए उसे एक साल का वीजा हासिल करना होगा या पर्यटक वीजा समाप्त होने के बाद वापस आना होगा।

जिस पर युवती ने अपनी शादी के आधार पर लंबे वीजा के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) में आवेदन किया। इसके लिए विवाह प्रमाण पत्र सबमिट किया गया। लेकिन शिवकुमारा को एक साल का वीजा देने से इनकार कर दिया गया।

15 अगस्त को श्रीलंका वापस जाना ही होगा

पुलिस अधीक्षक रेड्डी ने कहा कि 15 अगस्त को युवती का पर्यटक वीजा समाप्त होने पर उसे श्रीलंका लौटना होगा और उसके बाद वह वापस भारत की यात्रा कर सकती है। शिवकुमारा के पासपोर्ट में उसके पेशे का जिक्र हाउस मेड के तौर पर किया गया है। वह अपने परिवार को टूर पर जाने की बात कहकर आई थी।

ये भी पढ़ें- लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में PM मोदी के साथ मंच साझा करेंगे शरद पवार