
बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय सीईओ सूचना सेठ को गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 8 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने सूचना सेठ को निर्देश दिया था कि वह अपने पूर्व पति को सप्ताह में एक बार रविवार के दिन बच्चे से मिलने दे। सूचना का पूर्व पति वेंकटरमन भी एक नामी कंपनी में काम करता है। अदालत के निर्णय के बाद सूचना गोवा चली गई थी। जहां उसने कथित तौर पर कैंडोलिम-उत्तरी गोवा में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब हाउसकीपिंग स्टाफ को उस कमरे में खून के धब्बे मिले, जिसमें वह अपने 4 वर्षीय बेटे के साथ रुकी थी। अब इस मामले को लेकर कैब ड्राइवर रेजोन डिसूजा ने मीडिया के सामने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे वह महिला बेटे के शव के साथ 12 घंटे रही।
ड्राइवर रेजोन डिसूजा ने क्या बताया
जब इस मामले को लेकर मीडिया ने कैब ड्राइवर डिसूजा से बात की तो उसने बताया कि आठ और नौ जनवरी की दरमियानी रात को उसे होटल से सूचना का कॉल आया था। जिसमें सूचना ने उससे बोला कि अर्जेंट बेसिस पर बेंगलुरु जाना है। कैब तो जल्द से जल्द भेजने को बोला गया। जाने का समय रात 12:30 बजे तय किया गया। सफर तकरीबन साढ़े पांच सौ किलोमीटर लंबा था, इसे तय करने में करीब 12 घंटे लगने थे।
इसलिए डिसूजा अपने साथ एक और ड्राइवर लेकर पहुंचा। रात करीब 1 बजे सूचना सेठ गाड़ी में बैठी और ड्राइवर से बोली मेरा बैग लेकर आओ। इसके बाद डिसूजा ने होटल के रिसेप्शन से काले रंग का बैग उठाया जो उसे बहुत भारी लगा। जब डिसूजा ने सूचना के पूछा कि बैग इतना भारी क्यों हैं? क्या इसमें शराब की बोतल है? इसके जवाब में सूचना ने हां कहा। डिसूजा को उस वक्त बिल्कुल शक नहीं हुआ और बैग गाड़ी के अंदर रखने के बाद वह बेंगलुरु की तरफ रवाना हो गया।
जानिए पूरा घटनाक्रम
6 जनवरी- बंगलुरु से गोवा पहुंची सूचना सेठा का सोल बनियान होटल में चार साल के बेटे के साथ चेक इन
8 जनवरी- आधी रात को होटल स्टाफ से मांगी बंगलुरु के लिए टैक्सी, किराया 30 हजार तय
रात 1 बजे- सूचना सेठ ने छोड़ा होटल
सुबह 10 बजे- सफाई के समय रूम में खून देखकर होटल स्टाफ ने बुलाई पुलिस
सुबह 11 बजे- पुलिस होटल पहुंची टैक्सी चालक से बात की और फिर जब सेठ से बात की तो उसने बताया कि मारगो में वह अपने बेटे को एक दोस्त के पास छोड़कर आई है
दोपहर 12 बजे- पुलिस मार्गों पहुंची तो सब फर्जी मिला
दोपहर 12.30 बजे- पुलिस ने फिर से कैब ड्राइवर को फोन किया और उसे कार पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा और यहां पुलिस ने सेठ को हिरासत में ले लिया।
9 जनवरी- सुबह सूचना सेठ को चित्रदुर्गा को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया गया।
दोपहर 3 बजे - उत्तर गोवा के मापूसा की कोर्ट में पेश किया गया और यहां से उसे कोर्ट ने छह दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया।
10 जनवरी- बेटे का पिता इंडोनेशिया से गोवा पहुंचा। बेटे का शवा गोवा पुलिस से लेकर अंतिम संस्कार किया।
Updated on:
12 Jan 2024 02:53 pm
Published on:
11 Jan 2024 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
