
Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav) गिरावट देखने को मिली है। आज यानी 18 मार्च को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमतें 65,348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुलीं और इंट्राडे में 65,236 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गईं। जबकि 17 मार्च को भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 60,740 रुपए था। अगर चांदी की बात करें तो आज एक किलो चांदी का रेट 75,232 रुपये हैं जबकि 17 मार्च को 76,900 रुपए प्रति किलो था।
22 कैरेट सोने का ताजा रेट
22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 60,580 रुपये है। जबकि दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में दस ग्राम सोने की कीमत क्रमश: 60,730, 60,580 और 61,140 रुपये है।
अन्य शहरों में जानें ताजा कीमतें
22 कैरट 24 कैरेट
गुरुग्राम - 60,900 66,420
लखनऊ - 60,900 66,420
बेंगलुरु - 60,750 66,270
जयपुर - 60,900 66,420
पटना - 60,800 66,320
भुवनेश्वर- 60,750 66,270
मिस्ड कॉल से जानें भाव
अगर आप घर बैठे 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे। कुछ ही देर में SMS के जरिए आपको नए रेट्स मिल जाएंगे।
Updated on:
18 Mar 2024 11:36 am
Published on:
18 Mar 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
