
How the Centre is going all out to make Har Ghar Tiranga a hit
बीमारियों के इलाज में आने वाले खर्च से मिडिल क्लास वर्ग को वित्तीय तौर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब केंद्र सरकार मिडिल क्लास वर्ग को 5 लाख तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा देने की योजना बना रही है। इसके लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करेगी। इस योजना को पीएम मोदी ने वर्ष 2018 में लॉन्च किया था जिसके तहत 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया, 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार कर उन लोगों को भी लाभ दे सकेंगे जिन्हें इसकी आवश्यकता है। ऐसा करके मामूली प्रीमियम पर अधिक लोगों तक ये लाभ पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।'
अधिकारी ने कहा कि 'देश का मिडिल क्लास वर्ग न तो अमीर है और न ही गरीब, पर उसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसलिए इस वर्ग को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर देने पर विचार किया जा रहा है।'
यह भी पढ़े- पीएम आवास योजना की किस्त ली नहीं बनाया मकान
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना वर्तमान में केवल गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को ही स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है। अब तक 4 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठाया चुके हैं। स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम वर्तमान में लगभग ₹1,200 से ₹1,300 है और केंद्र और राज्य सरकारें 60:40 के अनुपात में इसका खर्च उठाती हैं।
पीएम मोदी ने भी शुक्रवार पर इस योजना पर कहा था कि “इस वजह से, लगभग 50,000 करोड़ गरीबों के लिए खर्च होने से बचाए गए हैं। आयुष्मान भारत योजना से कर्नाटक के 30 लाख से अधिक मरीज भी लाभान्वित हुए हैं।"
Updated on:
03 Sept 2022 10:44 am
Published on:
03 Sept 2022 10:39 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
