31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट पर जल्द होगा बायोमेट्रिक सिस्टम वाले ई-गेट का इंतजाम, यात्रियों के लिए खुशखबरी

एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन और सुरक्षा जांच में लगने वाले समय को कम करने की तैयारियां शुरू की जा चुकी । इसके लिए एयरपोर्ट पर जल्द बायोमेट्रिक सिस्टम वाले ई-गेट बनाए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
airport_e_gate.jpg

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को हवाई अड्डा संचालकों, सीआइएसएफ और इमिग्रेशन ब्यूरो के अधिकारियों के साथ सलाहकार समिति समूह की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में हवाई अड्डों के इंटीरियर डिजाइन में बदलावों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए इमिग्रेशन और सुरक्षा जांच प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए नई तकनीकों के इस्तेमाल पर चर्चा की गई। बैठक में सिंगापुर और कनाडा जैसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के मॉडलों पर चर्चा की गई।

मुंबई और बेंगलूरु में किया जाएगा परीक्षण

अत्याधुनिक मशीनों की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित करने और दिल्ली हवाई अड्डे पर घरेलू, अंतरराष्ट्रीय एक्सबीआइएस मशीनों के क्रॉस-उपयोग की संभावना तलाशने का विचार है। एक अधिकारी ने बताया कि ई-गेट्स और ई-बायोमेट्रिक्स के उपयोग के लिए परीक्षण चल रहा है। मुंबई और बेंगलूरु में इनका परीक्षण किया जाएगा। सुरक्षा मानकों पर भी चर्चा की जाएगी।

नवाचार अपनाए जाएंगे : सिंधिया

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के नागरिक उड्डयन परिदृश्य को बदलने के लिए नवाचार अपनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए इमिग्रेशन में तेजी और सुरक्षा के लिए नए मॉडल को लागू करने पर चर्चा की गई। हमारी कोशिश है कि देश के नए हवाई अड्डों का भी नियोजित विस्तार किया जाए।

Story Loader