29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Map को ठीक-ठीक समझने में हुआ ‘धोखा’, कार लेकर नदी में जा डूबे, लेकिन…

Google maps: लोग अनजान जगहों पर यात्रा करने के लिए अकसर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। केरल के कुरुप्पनथारा में गूगल मैप का सहारा लेना पर्यटकों के एक समूह को भारी पड़ गया और उनकी गाड़ी नदी में जा गिरी।

less than 1 minute read
Google source verification
Google maps accident

Google maps: लोग अनजान जगहों पर यात्रा करने के लिए अकसर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। केरल के कुरुप्पनथारा में गूगल मैप का सहारा लेना पर्यटकों के एक समूह को भारी पड़ गया और उनकी गाड़ी नदी में जा गिरी। हैदराबाद से आए पर्यटकों का एक समूह शुक्रवार को अलप्पुझा की ओर जा रहा था। वे सभी क्षेत्र से अनजान थे इसलिए सभी गूगल मैप का सहारा ले रहे थे लेकिन गूगल मैप पर गलत जानकारी होने के चलते उनकी गाड़ी उफनती नदी में जा गिरी।

हादसे में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि पुलिस के गश्ती दल और लोगों ने चारों को नदी से निकाल लिया, लेकिन उनका वाहन नदी में डूब गया। पुलिस ने बताया कि उनके वाहन को नदी से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इसी तरह के हादसे में पिछले साल अक्टूबर में केरल के कोच्चि में एक कार के नदी में गिरने से दो युवा डॉक्टर्स की मौत हो गई।