
वॉयस कमांड से भुगतान
Modi Goverment Bringing New UPI Payment System : अब गूगल पे, फोनपे और UPI भुगतान की सुविधा कीपैड मोबाइल धारकों को भी मिलने जा रही है। मोदी (Narendra Modi) सरकार सभी आमजन तक यह सुविधा पहुंचाने के लिए वॉयस कमांड (Voice Commond) यूपीआई भुगतान का सिस्टम लेकर आने जा रही है। यह सुविधा सबसे पहले ग्राहकों को अंग्रेजी और हिंदी में दी जाएगी। इसके बाद पांच स्थानीय भाषाओं में भी यह सुविधा शुरू होगी।
डिजिटल इंडिया के सीईओ अमिताभ नाग ने बताया है कि वॉयस कमांड के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति भुगतान कर पाएगा। इसके लिए एक विशेष नंबर डॉयल करने पर कमांड आपसे उस व्यक्ति का नाम पूछेगा जिसे आप भैसा भेजना चाहते हैं। नंबर सेव नहीं है तो फिर वह नंबर आप बोलें वह टाइप हो जाएगा। इसके बाद आप उसके कंफर्म करेंगे और फिर पैसा उस व्यक्ति के पास भेज देगा।
नई सुविधा के जरिए यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए बैंक बैलेंस की जांच, बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान और फास्टैग रिचार्ज सहित कई तरह के ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाएगी।
Updated on:
17 Feb 2024 06:10 pm
Published on:
17 Feb 2024 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
