24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बिना स्मार्ट मोबाइल करिए Gpay, Paytm, PhonePe मोदी सरकार ला रही है UPI का नया Payment सिस्टम

Modi Goverment Bringing New UPI Payment System : मोदी (Narendra Modi) सरकार अब नया यूपीआई (New UPI System) सिस्टम ला रही है। इसमें वॉयस कमांड (Voice Commond) से भुगतान किया जा सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Google pay, Paytm, PhonePe, UPI without smart mobile PM Modi Government is bringing new payment system

वॉयस कमांड से भुगतान

Modi Goverment Bringing New UPI Payment System : अब गूगल पे, फोनपे और UPI भुगतान की सुविधा कीपैड मोबाइल धारकों को भी मिलने जा रही है। मोदी (Narendra Modi) सरकार सभी आमजन तक यह सुविधा पहुंचाने के लिए वॉयस कमांड (Voice Commond) यूपीआई भुगतान का सिस्टम लेकर आने जा रही है। यह सुविधा सबसे पहले ग्राहकों को अंग्रेजी और हिंदी में दी जाएगी। इसके बाद पांच स्थानीय भाषाओं में भी यह सुविधा शुरू होगी।


डिजिटल इंडिया के सीईओ अमिताभ नाग ने बताया है कि वॉयस कमांड के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति भुगतान कर पाएगा। इसके लिए एक विशेष नंबर डॉयल करने पर कमांड आपसे उस व्यक्ति का नाम पूछेगा जिसे आप भैसा भेजना चाहते हैं। नंबर सेव नहीं है तो फिर वह नंबर आप बोलें वह टाइप हो जाएगा। इसके बाद आप उसके कंफर्म करेंगे और फिर पैसा उस व्यक्ति के पास भेज देगा।


नई सुविधा के जरिए यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए बैंक बैलेंस की जांच, बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान और फास्टैग रिचार्ज सहित कई तरह के ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाएगी।