
हर किसी को बचपन में एक बार अंतरिक्ष की सैर-सपाटा करने का खयाल जरूर आता है। हालांकि यह सिर्फ सपना ही रह जाता है, लेकिन विजयवाड़ा के गोपीचंद थोटाकुरा अपना यह सपना ना सिर्फ सच करने जा रहे हैं, बल्कि इसके साथ ही एक इतिहास भी रचने जा रहे हैं।
भारतीय पायलट गोपीचंद थोटाकुरा एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले नागरिक बनने के लिए तैयार हैं। उन्हें ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 (एनएस-25) मिशन के लिए चालक दल के हिस्से के रूप में चुना गया है और वह पांच अन्य सदस्यों के साथ पृथ्वी के वायुमंडल से परे यात्रा करेंगे।
कर्मन रेखा को करेंगे पार
एक उद्यमी और पायलट, गोपीचंद थोटाकुरा अब उन 31 उम्मीदवारों की एक प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष के बीच की सीमा, कर्मन रेखा से आगे उड़ान भरेंगे।
एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल साइंस में बैचलर ऑफ साइंस के साथ ग्रेजुएट, थोटाकुरा के उड़ान ङरने के जुनून ने उन्हें पारंपरिक मानदंडों को चुनौती दी और ड्राइविंग की कला में महारत हासिल करने से पहले उन्होंने विमान चलाना सीखा।
इतिहास का 25वां मिशन
एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन द्वारा अपने एनएस-25 मिशन पर जाने के लिए अपने छह-लोगों के क्रू मेंबर का नाम जारी किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह कार्यक्रम के इतिहास में 25वां मिशन है और सातवीं बार लोग न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान पर उड़ान भरेंगे। अब तक, नया शेपर्ड कार्यक्रम 31 लोगों को कर्मन रेखा से आगे ले गया है, जो एक काल्पनिक सीमा है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष की शुरुआत के रूप में मान्यता प्राप्त है।
कौन हैं गोपी थोटाकुरा?
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मे गोपी थोटाकुरा हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक वेलनेस सेंटर, प्रिजर्व लाइफ कॉर्प के सह-संस्थापक हैं। फ्लोरिडा में एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल साइंस में बैचलर ऑफ साइंस के साथ स्नातक, गोपी थोटाकुरा ने दुबई में एमिरेट्स एविएशन यूनिवर्सिटी में एविएशन मैनेजमेंट का अध्ययन किया। वीएसआर वेंचर्स के पूर्व कप्तान, दिल्ली में विमानन सलाहकार और फ्लोरिडा में टच-एन-गो प्रोडक्शंस में सुरक्षा समन्वयक, गोपी थोटाकुरा अपने फेसबुक बायो के अनुसार, ईआरएयू यूनिसेफ के अध्यक्ष भी थे।
अब एक पायलट और एविएटर, गोपी थोटाकुरा ने गाड़ी चलाना सीखने से पहले ही उड़ना सीख लिया था।
गोपी थोटाकुरा अब विभिन्न प्रकार के विमान उड़ा सकते हैं - वाणिज्यिक जेट, बुश विमान, एरोबेटिक विमान, समुद्री विमान, ग्लाइडर और यहां तक कि गर्म हवा के गुब्बारे भी। थोटाकुरा ने अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के रूप में भी काम किया है।
Updated on:
12 Apr 2024 03:38 pm
Published on:
12 Apr 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
