7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Schemes: ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी स्कीम’ के लिए पंजीकरण कल से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Government Schemes: अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपको कहीं भी कतार में लगने की जरूरत नहीं है। हम आपके पास (पंजीकरण प्रक्रिया के लिए) आएंगे। हमने दिल्ली भर में टीमें बनाई हैं। हम महिलाओं को योजना के लिए पंजीकरण करने और उन्हें कार्ड प्रदान करने में मदद करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Delhi Government Schemes: आगामी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' (Mahila Samman Yojana) और 'संजीवनी योजना' (Sanjeevani Yojana) के लिए पंजीकरण कल से राष्ट्रीय राजधानी भर में शुरू होगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाली महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह प्रदान करने वाली महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कल से शुरू होगा।

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपको कहीं भी कतार में लगने की जरूरत नहीं है। हम आपके पास (पंजीकरण प्रक्रिया के लिए) आएंगे। हमने दिल्ली भर में टीमें बनाई हैं। हम महिलाओं को योजना के लिए पंजीकरण करने और उन्हें कार्ड प्रदान करने में मदद करेंगे। संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के चिकित्सा उपचार का ख्याल रखेगा, कल से भी शुरू होगा।

केजरीवाल ने कहा, "हमने संजीवनी योजना की भी घोषणा की थी जिसके तहत दिल्ली सरकार निजी या सरकारी अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के इलाज का खर्च वहन करेगी।" उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं से 35 से 40 लाख महिलाओं और करीब 15 लाख बुजुर्गों को फायदा मिल सकता है।

AAP संयोजक ने कहा, "हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कराएगी। इसके लिए दिल्ली का वोटर कार्ड होना जरूरी है। आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका वोट रद्द हुआ है या नहीं।" इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार को दलित छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस छात्रवृत्ति योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित छात्रों के दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के बाद उनका खर्च उठाएगी।