
Pakistani Spy Arrested from gujarat
Pakistani Spy Arrested: गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुजरात पुलिस ने गुरुवार को आनंद जिले के तारापुर इलाके से लाभसंकर माहेश्वरी नाम के एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सेना की जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह पहला शख्स है जो भारत की नागरिकता मिलने के बाद जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ATS SP ने दी ये जानकारी
गुजरात एटीएस के एपी ओम प्रकाश जाट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, 'गुजरात एटीएस को मिलिट्री इंटेलिजेंस से इनपुट मिला था कि एक पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तान एजेंट भारतीय सिम कार्ड पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा है... फोन तक पहुंचने और संवेदनशील जानकारी चुराने के लिए रिमोट एक्सेस ट्रोजन (आरएटी) मैलवेयर भेजना... सिम कार्ड जामनगर से मुहम्मद सकलैन थाईम के नाम से जारी किया गया था... इसे अजगर हाजीभाई के मोबाइल पर सक्रिय किया गया था। सक्रिय होने के बाद, सिम पाकिस्तान दूतावास से जुड़े एक व्यक्ति के निर्देश पर आनंद, तारापुर में लाभशंकर माहेश्वरी नामक व्यक्ति को कार्ड दिया गया... लाभशंकर माहेश्वरी एक पाकिस्तानी नागरिक थे जो 1999 में भारत आए थे, बाद में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई। उनका विस्तृत परिवार है अभी भी पाकिस्तान में... संबंधित व्हाट्सएप नंबर अभी भी पाकिस्तान में सक्रिय है। वे भारतीय सेना के जवानों के परिवार के सदस्यों को निशाना बना रहे हैं…’
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों महुआ मोइत्रा के वकील ने मानहानि केस नाम लिया वापस, सामने आई ये है बड़ी वजह
Updated on:
20 Oct 2023 04:03 pm
Published on:
20 Oct 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
