31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ साल से चल रहा था फर्जी टोल प्लाजा…हो रही थी लाखों की कमाई, अब पुलिस ने लिया एक्शन

Gujarat fake toll plaza: गुजरात में बीते डेढ़ सालों से चलाए जा रहे फर्जी टोल प्लाजा के भंडाफोड़ के बाद पुलिस ने 5 नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
fake_toll_plazadfsdf.jpg

Morbi fake toll plaza

गुजरात से फर्जीवाड़ा का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते डेढ़ साल से कुछ लोग मिलकर एक फर्जी टोल प्लाजा चला रहे थे। अब इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, मोरबी हाईवे पर ये फर्जी टोल प्लाजा चलाया जा रहा था। कुछ दिन पहले टोल प्लाजा का वायरल हुआ। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू की और लगभग बीते 1.5 साल से चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा किया है।

मंत्री ने आया बयान

गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जेल भेजा जाएगा।


5 नामजद समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि खुलासा के बाद पुलिस ने 5 नामजद अमरशी पटेल, रविराज सिंह झाला, हरविजय सिंह झाला, धर्मेंद्र सिंह झाला, युवराज सिंह झाला समेत कई अज्ञातों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है।

Story Loader