31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRPF जवान ने ASI लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर की हत्या, थाने पहुंच किया सरेंडर

CRPF Soldier Kill Live-in Partner: गुजरात के कच्छ में CRPF जवान ने अपनी लिव-इन पार्टनर और गुजरात पुलिस की सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की गला दबाकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
Murder in Delhi

दिल्ली में 29 साल की पत्नी ने 32 साल के पति की हत्या कर दी।

गुजरात के कच्छ जिले के अंजार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक CRPF जवान ने अपनी लिव-इन पार्टनर और गुजरात पुलिस की सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी जवान ने उसी पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया, जहां मृतका तैनात थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, मृतका अरुणाबेन नटूभाई जादव (उम्र 25) अंजार पुलिस स्टेशन में ASI के पद पर कार्यरत थीं। वह मूल रूप से सुरेंद्रनगर जिले के डेरवाला गांव की रहने वाली थीं और अंजार के गंगोत्री सोसाइटी-2 में किराए के मकान में रहती थीं। आरोपी, दिलीप डांगचिया, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कांस्टेबल के रूप में मणिपुर में तैनात है, अरुणा का लिव-इन पार्टनर था। दोनों की मुलाकात 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और तब से वे एक साथ रह रहे थे। दोनों शादी करने की योजना भी बना रहे थे।

झगड़े के बाद हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार (18 जुलाई 2025) की देर रात अरुणा और दिलीप के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। अंजार डिवीजन के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DySP) मुकेश चौधरी ने बताया कि बहस के दौरान अरुणा ने कथित तौर पर दिलीप की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे दिलीप ने अपना आपा खो दिया और अरुणा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दिलीप ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा।

थाने में आत्मसमर्पण

घटना के बाद, शनिवार (19 जुलाई 2025) की सुबह दिलीप अंजार पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां अरुणा कार्यरत थीं, और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया। अंजार पुलिस इंस्पेक्टर अजयसिंह गोहिल ने बताया, "दिलीप के आत्मसमर्पण के बाद हमें अरुणा की मौत की जानकारी मिली। हम तुरंत उनके आवास पर पहुंचे और शव को बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और मृतका के परिवार को सूचित कर दिया गया है।"

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दिलीप डांगचिया को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने कहा, "हम घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि झगड़े की वजह क्या थी।"