
दिल्ली में 29 साल की पत्नी ने 32 साल के पति की हत्या कर दी।
गुजरात के कच्छ जिले के अंजार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक CRPF जवान ने अपनी लिव-इन पार्टनर और गुजरात पुलिस की सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी जवान ने उसी पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया, जहां मृतका तैनात थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतका अरुणाबेन नटूभाई जादव (उम्र 25) अंजार पुलिस स्टेशन में ASI के पद पर कार्यरत थीं। वह मूल रूप से सुरेंद्रनगर जिले के डेरवाला गांव की रहने वाली थीं और अंजार के गंगोत्री सोसाइटी-2 में किराए के मकान में रहती थीं। आरोपी, दिलीप डांगचिया, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कांस्टेबल के रूप में मणिपुर में तैनात है, अरुणा का लिव-इन पार्टनर था। दोनों की मुलाकात 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और तब से वे एक साथ रह रहे थे। दोनों शादी करने की योजना भी बना रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार (18 जुलाई 2025) की देर रात अरुणा और दिलीप के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। अंजार डिवीजन के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DySP) मुकेश चौधरी ने बताया कि बहस के दौरान अरुणा ने कथित तौर पर दिलीप की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे दिलीप ने अपना आपा खो दिया और अरुणा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दिलीप ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा।
घटना के बाद, शनिवार (19 जुलाई 2025) की सुबह दिलीप अंजार पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां अरुणा कार्यरत थीं, और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया। अंजार पुलिस इंस्पेक्टर अजयसिंह गोहिल ने बताया, "दिलीप के आत्मसमर्पण के बाद हमें अरुणा की मौत की जानकारी मिली। हम तुरंत उनके आवास पर पहुंचे और शव को बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और मृतका के परिवार को सूचित कर दिया गया है।"
पुलिस ने दिलीप डांगचिया को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने कहा, "हम घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि झगड़े की वजह क्या थी।"
Updated on:
20 Jul 2025 11:30 am
Published on:
20 Jul 2025 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
