25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से कुछ घंटे पहले पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर दिया घटना को अंजाम

जिम मालिक गौरव सिंघल पर उनके पिता ने कई बार चाकू से वार किया गया। हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस से यह भी कहा है कि उसे कोई पछतावा नहीं है और उसे यह पहले ही कर देना चाहिए था।

less than 1 minute read
Google source verification
File photo of gym owner Gaurav Singhal.

जिम मालिक गौरव सिंघल की फाइल फोटो।

29 वर्षीय गौरव सिंघल के पिता को दक्षिणी दिल्ली में अपनी भावी दुल्हन के घर के लिए बारात रवाना होने से कुछ घंटे पहले अपने बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है। जिम मालिक गौरव सिंघल पर उनके पिता ने कई बार चाकू से वार किया गया और बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को नजदीकी अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं को उस कमरे तक खून का एक लंबा निशान मिला जहां गौरव का शव मिला था, जिससे पता चलता है कि अपराध की तत्काल खोज से बचने के लिए शव को कमरे के अंदर घसीटा गया। पुलिस के मुताबिक, हत्या की शुरुआती जांच में गौरव और उसके पिता के बीच रिश्तों में खटास का पता चला।

ये बनी हत्या की वजह

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान, यह पता चला कि पिता और पुत्र के बीच मधुर संबंध नहीं थे। आरोपी ने पुलिस से यह भी कहा है कि उसे कोई पछतावा नहीं है और उसे यह पहले ही कर देना चाहिए था। पुलिस को कमरे में और उसके आस-पास अलग-अलग आकार के जूतों के कई निशान भी मिले, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल थे।मामले से वाकिफ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि गौरव शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन उसके पिता उस पर दबाव बना रहे थे।

ये भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने पीएम की ‘न्यू कश्मीर’ टिप्पणी पर जताई आपत्ति, कहा- अगर अनुच्छेद 370 इतना बुरा था…