
Hanuman Chalisa row: All you need to know about Navneet Kaur Rana
MP Navneet Rana: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों एक नाम काफी चर्चा में है। ये नाम है सांसद नवनीत कौर राणा का जिन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद से हनुमान चालीसा का मुद्दा फिर से गरमा गया है। नवनीत कौर राणा मतोश्री पहुँचती उससे पहले भारी संख्या में शिवसैनिक मुंबई स्थित उनके घर पहुँच गए। इसके बाद शिवसैनिकों ने नारेबाजी भी की और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस एक नाम के कारण महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आया है। 'मातोश्री' के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन ये नवनीतिक सिंह राणा है कौन जो इतनी चर्चा में है।
कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा निर्दलीय विधायक रवि राणा की पत्नी है। वो राजनीति में आने से पहले एक एक्ट्रेस थी जिसने कई दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया है।
36 वर्षीय नवनीत राणा का जन्म मुंबई में 1986 में हुआ था लेकिन मूल रूप से वो पंजाब की रहने वाली हैं। नवनीत के पिता आर्मी में थे। 12 वीं क्लास के बाद नवनीत ने पढ़ाई छोड़ दी और ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने इसकी शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी, फिर उन्होंने म्यूजिक वीडियो में काम किया था। नवनीत राणा ने मॉडलिंग के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है परंतु मुख्यतः वो तेलुगु फिल्मों को लेकर चर्चा में रही हैं।
रामदेव के भतीजे से शादी
वर्ष 2011 में नवनीत ने महाराष्ट्र के अमरावती के बदनेरा से विधायक रवि राणा से एक सामूहिक विवाह मंडप में शादी की थी। इस शादी से जुड़ी लव स्टोरी को लेकर भी वो चर्चा में थीं। दरअसल, रवि राणा योग गुरु बाबा रामदेव के रिश्ते में भतीजे लगते हैं।
राजनीति में एंट्री
इसके बाद नवनीत राणा ने राजनीति में उतरने का फैसला किया। वर्ष 2014 में NCP के टिकट से वो अमरावती संसदीय सीट मैदान में थीं लेकिन उन्हें शिवसेना उम्मीदवार से आनंदराव अदसुल से हार का सामना करना पड़ा था।
2019 में बनी सांसद
इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने फिर से अमरावती संसदीय सीट से युवा स्वाभिमानी पक्ष (YSP) उम्मीदवार को तौर पर चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली। हालांकि, उन्हें तब NCP-Congress का बाहरी समर्थन मिला था। बता दें कि YSP का गठन नवनीत राणा के पति रवि राना ने ही की थी।
फर्जी दस्तावेज में जब लगा था जुर्माना
2021 में 8 जून को बॉम्बे हाई कोर्ट ने फर्जी दस्तावेज के मामले में राणा पर 2 लाख रुपये का जुर्माना ठोका था। दरअसल, राणा पर नामांकन भरने के दौरान गलत जाति प्रमाणपत्र भरने का आरोप था लेकिन जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो नवनीत राणा को राहत मिली थी।
शिवसेना सांसद ने लोकसभा में दी थी धमकी
नवनीत राणा का झुकाव बीजेपी पार्टी की तरफ रहा है। नवनीत राणा ने पिछले वर्ष जब लोकसभा में उन्होंने पुलिस ऑफिसर सचिन वाझे का मुद्दा उठाया था तब शिवसेना सांसद अरविन्द सावंत ने उन्हें धमकी दी थी। तब इस धमकी के कारण वो काफी सुर्खियों में थीं। अब एक बार फिर से हनुमान चालीसा को लेकर वो चर्चा में है।
यह भी पढ़े - महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर संग्राम, नवनीत राणा के घर के बाहर हंगामा
Updated on:
23 Apr 2022 05:07 pm
Published on:
23 Apr 2022 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
