30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Mother’s Day: जिंदगी‬ की पहली टीचर ‎मां‬ को इन प्यार भरे मैसेज, कोट्स से दें मातृ दिवस की शुभकामनाएं

Mother's Day 2024 Wishes: भारत समेत कई देशों में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल रविवार, 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Mothers day

Mothers Day 2024 Wishes: भारत समेत कई देशों में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल रविवार, 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। मां सबसे खास होती है। उनसे बढ़कर किसी बच्चे के लिए और कोई नहीं हो सकता। अपनी इन्हीं भावनाओं को दर्शाने और मां के सभी योगदानों के लिए उन्हें थैंक्यू बोलने के लिए Mother’s Day मनाया जाता है। एक मां सिर्फ बच्चे को जन्म ही नहीं देती, बल्कि उसका पालन-पोषण करने के साथ जीवन के हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ भी खड़ी रहती है। अगर आप अपनी मां को मदर्स डे पर स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इन प्यार भरे मैसेज के जरिए उन्हें मातृत्व दिवस की बधाई दे सकते हैं। मां के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मातृत्व दिवस मनाया जाता है। अपनी मां और हर उस महिला को Mother’s Day Wish करिए, जो आपके लिए मातृत्व की भावना रखती हैं।
हम आपके लिए कुछ ऐसे खास मैसेज लाए हैं, जिनके जरिए आप अपनी मम्मी को थैंक्यू बोल सकते हैं।

जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬,
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎,
जिंदगी देने वाली भी होती है मां।

Happy Mother’s Day 2024

हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है मां ,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है मां,
जिनके सामने मौत भी सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं मां होती है।

Happy Mother’s Day 2024

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है,
हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया,
जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है।

Mother’s Day 2024 की शुभकामनाएं!


हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन जब भी अपनी मां को देखा
उसके चेहरे कभी थकावट नहीं देखी।

हैप्पी मदर्स डे!

कभी भी मुस्कुराना,
बंद न करना मां,
जब आप मुस्कुराती हो तो,
बहुत प्यारी और सुंदर लगती हो।

हैप्पी मदर्स डे


रुके तो चांद जैसी,
चले तो हवाओं जैसी,
मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी।

मदर्स डे की शुभकामनाएं

चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है,
मैने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है।

मदर्स डे की शुभकामनाएं

Story Loader