30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती पुलिस… नूंह हिंसा पर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

Haryana CM Manohar Lal Khattar on Nuh Violence: नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया है। जो पीड़ितों के जख्मों पर मरहम की जगह नमक की लगा है। हरियाणा सीएम खट्टर ने बुधवार को कहा कि पुलिस हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती।

2 min read
Google source verification
नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गैरजिम्मेदाराना बयान

नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गैरजिम्मेदाराना बयान

Haryana CM Manohar Lal Khattar on Nuh Violence: हरियाणा के नूंह-मेवात से भड़की हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों वाहनें जला दी गई। सैकड़ों दुकानों में तोड़फोड़ किया गया। हालात को काबू में करने के लिए कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कई जिलों में कर्फ्यू लगा है। लोगों में दहशत है। इस हिंसा की आग में कई लोगों को लाखों का नुकसान हुआ। सुप्रीम कोर्ट तक ने इस हिंसा पर त्वरित सुनवाई करते हुए हेट स्पीच और सड़कों पर तोड़फोड़ रोकने का आदेश दिया है। लेकिन इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया है। जो पीड़ितों के जख्मों पर मरहम की जगह नमक की लगा है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को नूंह हिंसा पर कहा कि पुलिस हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती।


'2.7 करोड़ आबादी, 60 हजार जवान, सभी की सुरक्षा नहीं कर सकती पुलिस'

एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स से हिंसा की स्थिति के बीच ऐसा कहना बेहद डरावना और विवादित है। सीएम के इस बयान से हिंसा पीड़ितों का मनोबल गिरा है। दूसरी ओर विपक्षी दलों ने भी उनके इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया की है। बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है। हमारे पास 60 हजार जवान है। ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं सकती।


मुख्यमंत्री ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी।

मुआवजे पर हरियाणा सीएम ने दिया ये बयान

मुआवजे पर हरियाणा सीएम ने कहा कि हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए, हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं।

नूंह के एसपी बोले- 41 FIR दर्ज, 116 लोग गिरफ्तार

इधर नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि अब तक कुल 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं और जांच के आधार पर 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम आरोपियों की पुलिस रिमांड के लिए आवेदन करेंगे, मामले की उचित जांच के लिए प्रक्रिया जारी है। दूसरी ओर हरियाणा सीएम के बयान की कांग्रेस और आप के नेताओं ने आलोचना की है।

यह भी पढ़ें - नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, कहा- भड़काऊ बयानबाजी और तोड़फोड़ बंद करें

Story Loader