3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haryana Politics: क्या मंत्री पद जाने के बाद अब BJP छोड़ देंगे अनिल विज? दिया ये जवाब

Haryana Politics: हरियाणा की सियासी तस्वीर बदलने के बाद चर्चाएं थी कि दिग्गज नेता अनिल विज पार्टी से नाराज हैं। हालांकि विज ने अब कहा कि वो वह अभी भी पार्टी के साथ हैं और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
anil_vij.jpg

Haryana Politics: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज के शामिल नहीं होने से सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर तेज हो गए। हालांकि बुधवार को अनिल विज ने स्पष्ट किया कि वह अभी भी पार्टी के साथ हैं। विज ने हरियाणा विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, "मैं भाजपा का भक्त हूं; स्थितियां बदल सकती हैं लेकिन मैं पार्टी के लिए काम करना जारी रखूंगा।"

विज ने उस समय हरियाणा के राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी थी जब वह भाजपा विधायक दल की बैठक से नाराज होकर चले गए थे, जहां सैनी को नेता चुना गया था। मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा देने के बाद नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था।

विज इस बात से नाराज थे कि पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और सैनी को आगे बढ़ाने का फैसला किया। 2014 में भी, जब हरियाणा में भाजपा के अपने बल पर सत्ता में आने के बाद विज मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे, तो पार्टी ने इस पद के लिए पहली बार विधायक बने खट्टर को चुना।

सैनी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हरियाणा हॉउस में पार्टी बैठक से बाहर निकलते हुए, जब विज से पूछा गया कि बैठक में क्या हुआ, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, "बताने वाले बताएंगे"। "जो लोग दिल्ली से आए हैं वे बताएंगे,"