13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘हौसला रखना अहमदाबाद!’, प्लेन क्रैश से छाई उदासी के बीच पूरे शहर में लगे पोस्टर

अहमदाबाद में चौक-चौराहों पर 'हौंसला रखना अहमदाबाद, ये शहर उतना ही टूटा है जितना वो विमान' के पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। अहमदाबाद और राजकोट में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Ahmedabad Poster (Photo:PTI)
Ahmedabad Poster (Photo:PTI)

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। दुर्घटना का दर्द देश की हर जुबां पर है। अहमदाबाद (Ahmedabad) पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे शहर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। शहर को दुख से उबारने की कवायद भी शुरू हो गई है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर 'हौसला रखना अहमदाबाद!' के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं।

'हौंसला रखना अहमदाबाद, ये शहर उतना ही टूटा है जितना वो विमान'

गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद शहर में अजीब सी खामोशी है। घटना को लेकर कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। लोगों ने कहा कि विमान हादसे के बाद शहर में डर का माहौल है। हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है। हमारे पूर्व सीएम विजय रूपाणी (Ex CM Vijay Rupani) भी बहुत अच्छे थे। एक व्यक्ति ने कहा कि लोग लोग बहुत दुखी हैं। इसलिए ये पोस्टर लगे हैं। ऐसा हमने कभी नहीं देखा। इतनी सेफ्टी के बाद भी ऐसा हो गया।

राजकोट में तीन दिन से पसरा है मातमी सन्नाटा

पूर्व सीएम विजय रूपाणी की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत के बाद राजकोट में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। राजकोट में बजार पूरी तरह से बंद हैं। लोगों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है। विजय रूपाणी राजकोट के मेयर रह चुके हैं। वह राजकोट पश्चिम से कई बार विधायक भी चुने गए।

यह भी पढ़ें: पायलट का आखिरी संदेश, ‘मेडे, मेडे, मेडे, थ्रस्ट नहीं मिल रहा, पावर कम हो रही है, नहीं बचेंगे’

मरने वालों की संख्या 275 पहुंची

अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 275 पहुंच गई। 241 विमान सवार और मेडिकल कॉलेज के 34 लोगों की मृत्यु हुई है। एक्सपर्ट्स तकनीकी खराबी को प्राथमिक तौर पर दुर्घटना का कारण मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि विमान के वीडियो से पता चलता है कि विमान को उड़ान भरने के दौरान थ्रस्ट नहीं मिल रहा। जिस वजह से प्लेन उठ नहीं पाया। उन्होंने कहा कि मलबे से ब्लैक बॉक्स मिल गया है। जल्द ही विमान हादसे की असली वजह का पता चल जाएगा।

घटनास्थल का पीएम मोदी ने किया दौरा

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्हें अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचा Air India का एक और प्लेन, आननफानन इराक भेजा गया

AAIB ने की जांच शुरू

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि अहमदाबाद में हुई दुखद घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार घटना को लेकर विस्तृत जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर रही है। जो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए काम करेगी।