
बिहार में किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुना चौरासी टोला समेसर निवासी आजाद आलम मक्का के डंठल को सड़क किनारे सुखा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327 ई पर बागी चौक एक्सचेंज के समीप तभी रफ्तार कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। कार पर तीन लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिये थाने लेकर आयी है।
Updated on:
23 Jun 2024 09:43 pm
Published on:
23 Jun 2024 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
