
Health Department of issues advisory for Influenza H3N2 Virus Symptoms and Precautions
H3N2 Influenza A Virus: अभी लोगों के मन से कोरोना का खौफ समाप्त भी नहीं हुआ था कि एक और वायरस ने दहशत पैदा कर दी है। H3N2 Influenza A नामक इस वायरस से लोग बीमार हो रहे है। IDSP-IHIP द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 मार्च तक देश में एच3एन2 सहित इन्फ्लूएंजा के विभिन्न उपप्रकारों के कुल 3,038 मामलों की पुष्टि की गई है। इसमें जनवरी में 1,245 मामले शामिल हैं। फरवरी में 1,307 और 9 मार्च तक 486 मामले सामने आए। पंजाब-हरियाणा में H3N2 Influenza के कई मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में इन्फ्लूएंजा H3N2 के अब तक 7 मरीज मिल चुके हैं। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
H3N2 वायरस के क्या-क्या है लक्षण-
स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, H3N2 वायरस के चपेट में आने के बाद व्यक्ति में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। जिसमें ठंड लगना, बुखार, खांसी, उल्टी, गले में दर्द, मांसपेशियों और शरीर में दर्द, छींके आना, नाक बहना आदि। इसके साथ ही मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है और बेचैनी महसूस होती है।
गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा-
चंडीगढ़ स्वास्थ विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में इन्फ्लुएंजा A को गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक बताया गया है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। एक्सपर्ट की माने तो H3N2 वायरस कोरोना से अलग है। कोराना निचले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है। जबकि H3N2 वायरस ऊपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को प्रभावित करता है।
H3N2 वायरस से इन लोगों को ज्यादा खतरा?-
एक्सपर्ट्स के अनुसार H3N2 वायरस बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गो को आसानी से अपनी चपेट में ले लेता है। ऐसे में बच्चों, बुर्जुर्गों और गर्भवती महिलाओं को इस वायरस से ज्यादा खतरा है। H3N2 वायरस फैलता कोरोना की तरह ही तेजी से ही है. किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छीकने या अन्य किसी तरह से संपर्क में आने पर H3N2 वायरस फैलने के चांस काफी ज्यादा हैं।
H3N2 वायरस से बचाव और सावधानी-
H3N2 वायरस का कोई लक्षण दिखने पर सबसे पहले तुरन्त डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टरों के अनुसार इस वायरस के मरीज को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें। खानपान में उन चीजों को शामिल करें जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ें. संतरा, बेरीज, हल्दी, नींबू इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार होते है। जिन लोगों को खांसी-जुकाम हो उनसे दूरी बनाकर रखें।
यह भी पढ़ें - H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक, राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी
Published on:
13 Mar 2023 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
