10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, जानिए IMD का अपडेट

IMD Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते आने वाले दिनों में हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Apr 07, 2025

Heat Wave Alert: गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, क्योंकि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। अप्रैल की शुरुआत में ही सूरज अपनी तपन दिखा रहा है, जिससे दिल्ली से लेकर हरियाणा तक लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग (IMD) ने भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते आने वाले दिनों में हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। आइए, जानते हैं कि इस प्रचंड गर्मी का असर दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में किस तरह देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के तापमान में तेजी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते में तापमान ने तेज उछाल लिया है, जो 3 डिग्री से लेकर 6.9 डिग्री तक बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अब दिन के वक्त लू (Heat Wave) का प्रकोप शुरू हो गया है, जिससे गर्मी और तीखी होने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह के समय सतह पर हवा की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, दोपहर तक हवा की गति घटकर 4-6 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी और यह दक्षिण-पूर्व दिशा से चलेगी। वहीं, शाम और रात होते-होते हवा की रफ्तार फिर से थोड़ी बढ़ेगी, लेकिन दक्षिण-पूर्व दिशा से 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम ही रहेगी।

हरियाणा में हीटवेव का अलर्ट

हरियाणा में अप्रैल 2025 की शुरुआत से ही गर्मी और लू का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए हाल ही में लू (Heat Wave) की चेतावनी जारी की है। 7 से 9 अप्रैल के बीच हरियाणा में लू चलने की संभावना जताई गई है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, जींद, रोहतक और सोनीपत जैसे जिले गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। इन इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने का अनुमान है।

IMD ने जारी की लू की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लू चलने के आसार हैं। गर्मी का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है, इसलिए लोगों को दिन के समय बाहर निकलते वक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

सौराष्ट्र में तीव्र गर्मी का आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 10 अप्रैल के बीच गुजरात के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चल सकती हैं, वहीं सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में तीव्र गर्मी का माहौल रहने के आसार हैं। इसी अवधि में राजस्थान में भी लू की स्थिति बन सकती है।

ये भी पढ़ें : 8 अप्रैल से पलटेगा मौसम, आंधी-बारिश के साथ चलेगी 50 KMPH की हवाएं, जानिए IMD का ताजा अपडेट