22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon की बेरुखी से फिर सताएगी जून की गर्मी, 9 तारीख से पारा पहुंचेगा 44 डिग्री

राहत की खबर यह है कि मॉनसून के फिर दक्षिण भारत में सक्रिय होने की उम्मीद जग रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 07, 2025

Bangladesh Temprature will rise sharply

बांग्लादेश में नहीं पड़ेगी सर्दी: नई स्टडी (Photo: Patrika)

मौसम विभाग ने गर्मी बढ़ने को लेकर लोगों को खबरदार किया है। उसके मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान से फिर आग बरसेगी। सूरज की तपिश को समूचा उत्तर भारत और मध्य भारत महसूस करेगा। मौसम विभाग के विज्ञानी नरेश कुमार ने बताया कि अभी तापमान सामान्य या उससे कम बना हुआ है। लेकिन 9 तारीख के बाद जून की गर्मी फिर आग में झुलसाएगी।

9 से 11 जून के बीच हीट वेव की चेतावनी

कुमार ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए 9 से 11 जून के बीच हीट वेव की चेतावनी है। तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश में 9 व 10 जून और पश्चिम राजस्थान में 8 से 11 जून के बीच गर्म हवाएं चलने की आशंका है।

पूर्वी और दक्षिण भारत में मॉनसून फिर सक्रिय होगा

कुमार के मुताबिक दक्षिण भारत में मॉनसून फिर सक्रिय हो सकता है। अगले 3 से 4 दिन में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है। अगले 7 दिन पूर्वी और दक्षिण भारत में बारिश होती रहेगी। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में 7 से 10 जून के बीच 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ में बारिश होने की भी संभावना है। 11 से 13 जून के बीच भारी बारिश की चेतावनी है।

पूर्वी और सेंट्रल इंडिया का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडीशा, अंडमान और निकोबार आइलैंड में 7 से 11 जून के बीच तेज हवा चलने की संभावना है। हल्की बारिश भी हो सकती है। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी आंधी आने की संभावना है।