30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP समेत अन्य राज्यों को लेकर IMD की भविष्यवाणी

IMD Weather Forecast:IMD ने अपने तजा अपडेट में बताया कि अगले 24 घंटे बिहार के 18 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और यूपी में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा इस बारे में भी बताया।

2 min read
Google source verification
Weather Alert: बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP समेत अन्य राज्यों को लेकर IMD की भविष्यवाणी

Weather Alert: बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP समेत अन्य राज्यों को लेकर IMD की भविष्यवाणी

IMD Alert Weather Forecast: मानसून के लौटने से देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। IMD ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि नार्थईस्ट भारत और सिक्किम के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।


बिहार के इन 18 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना

IMD ने अगले 24 घंटों के लिए बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों से इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बिहार के सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, पटना, नालंदा, सारण, बेगूसराय और सुपौल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं imd द्वारा जारी किये गए अलर्ट के बाद बिहार आपदा प्रबंधन की टीम भी अलर्ट मोड पर है ताकि किसी भी गंभीर परिस्थिति से निपटा जा सके।

उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आज और कल न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं इसके अलावा गाजियाबाद की बात करें तो अगले 24 घंटों में यहां हल्की फुहार पड़ने की उम्मीद है।

इन जगहों पर हुई बारिश

देश में पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई। जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु के एक- दो स्थानों पर हल्की बरसात हुई। हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश दर्ज की गई है।

दिल्ली में रक्षाबंधन पर रहेगी उमस भरी गर्मी

राजधानी दिल्ली में बीते दो दिन से आंशिक बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। आज भी आकाश में बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इस वजह से अगले सप्ताह उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है। यानि रक्षाबंधन पर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।