
Heavy Rainfall Warning
Heavy Rain Weather Forecast: देशभर में चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 15 राज्यों में भारी बारिश अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अगले 48 घंटों में दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में प्रवेश कर सकता है।
विभाग ने आने वाले करीब एक सप्ताह में देश के 15 से अधिक राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी कर्नाटक-गोवा के तटों से दूर पूर्वी मध्य अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। यह जल्द ही उत्तर की ओर तेजी से बढ़ना शुरू कर देगा। कम बदाव के क्षेत्र के कारण गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल के पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
कोंकण-गोवा तट को रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र बेल्ट, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केरल में 24-26 मई और तटीय कर्नाटक में 24-27 मई के बीच भारी बारिश होगी। वहीं, अगले सात दिनों तक केरल, कर्नाटक में बारिश, आंधी तूफान के जारी रहने की संभावना है।
वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना में 23-27 मई, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 27 मई, तमिलनाडु में 24 मई और 25 व 26 मई को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके विपरीत पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी जैसी स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान में 23-27 मई, पूर्वी राजस्थान में 23-25 मई के बीच हीटवेव की स्थिति रहेगी।
Published on:
24 May 2025 09:41 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
