
देश के ज्यादात्तर राज्यों में ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसी बीच कुछ राज्यों में बारिश ने एक बार फिर मौसम खराब कर रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबकि, अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत में झमाझम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 5 फरवरी को भी इन इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
आ रहा पश्चिमी विक्षोभ
IMD ने बताया कि मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ लगभग 72 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में उत्तर पश्चिम राजस्थान और निचले क्षोभमंडल स्तर में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के साथ चल रहा है।
यहां होगी बारिश और बर्फबारी
वहीं, 5 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश या बर्फबारी होने प्रबल संभावना है। जबकि पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है।
Updated on:
01 Feb 2024 08:59 pm
Published on:
01 Feb 2024 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
