
अगले 5 दिन इन 6 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, 15 अगस्त को आजादी के जश्न पर भी पड़ेगा असर
IMD Weather Update: बीते कुछ सप्ताह से देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। इससे खरीफ फसल की खेती करने वाले किसानों को तो खासा फायदा हुआ है। लेकिन जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण कई राज्यों के बड़े हिस्से में बाढ़, जलजमाव की समस्या भी शुरू देखी गई है। इस बीच अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया है, उससे आगे भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। उसके बाद सक्रिय मानसून की स्थिति में गिरावट आएगी।
हिमाचल और उत्तराखंड में फिर बारिश मचाएगी तबाही
लेकिन इससे पहले अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है। आईएमडी ने अपनी बुलेटिन में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में रविवार तक हल्की से मध्यम छिटपुट और काफी व्यापक बारिश का अनुमान है। इस अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 15 अगस्त तक उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड के इन 6 जिलों में (देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चम्पावत ) में 15 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा और पूर्वी यूपी में रविवार तक बारिश
पंजाब और हरियाणा में रविवार को बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार और 14 अगस्त को बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी शुक्रवार से रविवार तक और जम्मू में भी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में 14 अगस्त तक भारी वर्षा हो सकती है, वहीं शनिवार और 14 अगस्त से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
शेष उत्तर भारत में अगले सात दिन हल्की बारिश
इसके विपरीत, शेष उत्तर पश्चिम भारत में अगले सात दिनों में हल्की वर्षा की उम्मीद की जा सकती है। आईएमडी ने कहा कि पूर्वी भारत में, रविवार तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा की गतिविधि का पूर्वानुमान है। बारिश बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे क्षेत्रों में होने की संभावना है। गंगेटिक पश्चिम बंगाल में शनिवार व रविवार को और झारखंड में भी शनिवार तथा रविवार को बारिश होने की उम्मीद है।
शनिवार को बिहार, बंगाल, सिक्किम में भारी बारिश
बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शनिवार को बहुत भारी वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में 15 अगस्त तक हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा होने का अनुमान है। बारिश अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी होने की संभावना है। इसके अलावा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में शनिवार और 15 अगस्त को बारिश हो सकती है।
15 अगस्त पर आजादी के जश्न में खलल डालेगा बारिश
मौसम विभाग की चेतावनी से यह स्पष्ट है कि देश के कई राज्यों में 15 अगस्त को भी बारिश होगी। ऐसे में 15 अगस्त को आजादी के जश्न और समारोह में भी बारिश खलल डालेगा। बारिश के कारण जिन राज्यों के जिन इलाकों में बाढ़ की स्थिति है, वहां और अधिक परेशानी उठानी पड़ सकती है। बीते सालों की तरह कमर तक पानी में उतर कर तिरंगा फहराना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बारिश का रौद्र रूप: टपकेश्वर मंदिर में जल अटैक, स्कूल भी बंद
Published on:
11 Aug 2023 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
