
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय के घामासान के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने जांच अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। सीएम सोरेन कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अधिकारियों के SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सीएम सोरेन ने बताया कि बीते 30 तारीख को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर रेड डाली थी। अधिकारी ने इस तथाकथित कार्रवाई के जरिए मुझे और मेरे पूरी परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।
ईडी ने कैश और कार की थी जब्त
बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। ईडी ने उनसे आज पूछताछ की है। बीते 11 दिनों के अंदर उनसे दूसरी बार पूछताछ की गई है। मालूम हो कि सोमवार को ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास से 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। जमीन घोटाले के अलावा इस बारे में भी उनसे सवाल किए जाएंगे।
Updated on:
31 Jan 2024 05:48 pm
Published on:
31 Jan 2024 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
