
Himachal Rainfall Alert
Himachal Pradesh Rainfall Alert: देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में एक फिर लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। जन - जीवान अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों को घर अपने घरों में रहने की अपील की गई है। हिमाचल प्रदेश में बीते दो महीनों में अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए प्रदेश में भारी से ज्यादा बारिश होना का अलर्ट जारी किया है।
मंडी में फटा बादल
बता दें कि बुधवार को राज्य के मंडी में बादल फट गया है, जिसके वजह से लगातार भारी बारिश हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडोह के पास कुकलाह में बादल फटा है जिसके वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है। कई जगह पार्क की गई गाड़ियां बह गईं।
तेज बारिश की वजह से घरों के गिरने का खतरा बढ़ गया है। दूसरी तरफ, भारी बारिश के बीच कई जगहों पर भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 21 मंडी-कुल्लू वाया पंडोह बांध मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा राज्य में कई अन्य सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं।
इन राज्यों में भी होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की भव्श्यिवाणी की गई है। इसके अलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और एमपी के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार है।
यह भी पढ़ें: ISRO के इन 9 रत्नों ने चंद्रयान -3 को किया तैयार, कई सालों तक की रात- दिन कड़ी मेहनत
Updated on:
24 Aug 2023 07:59 am
Published on:
24 Aug 2023 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
