
Holiday : जम्मू कश्मीर के सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने गुरुवार को स्नातक कक्षाओं को शनिवार तक बंद कर दिया है। रजिस्ट्रार अकादमिक जीएमसी श्रीनगर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक कक्षाएं छह से आठ जून 2024 तक निलंबित रहेंगी। गौरतलब है कि जीएमसी श्रीनगर में बुधवार को एक गैर स्थानीय मेडिकल छात्र की निंदनीय पोस्ट पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि सभी को सूचित किया जाता है कि जीएमसी श्रीनगर प्रशासन द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लिया गया है और जांच लंबित रहने तक संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।''
Published on:
06 Jun 2024 03:14 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
