19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्षद्वीप घूमने के लिए घर बैठे मिलेगा परमिट, यहां से करें अप्लाई, जानिए क्या है नियम और कितना आएगा खर्चा

मालदीव के नेताओं द्वारा भारत पर किए गए आपत्तिजनक बयान के बाद लोग लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी वहां छुट्टियां मनाने की बारे में सोच रहे हैं तो जान लीजिए आपको किन चीजों की आवश्‍यकता होगी और कितना खर्च आएगा।

2 min read
Google source verification
,

,

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ दिन पहले लक्षद्वीप की तस्वीरे साझा करने के बाद से ये स्थान देशवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की तारीफ करते हुए अपने एक्स अकाउंट से तस्वीरें साझा की थी। इस कारण यह जगह लोगों के बीच पिछले दिनों से चर्चाओं में है। ऐसे में अगर आप भी दोस्त या परिवार के साथ समुद्र तट पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और अपनी छुट्टियों को मजेदार बनाना चाहते हैं तो आप लक्षद्वीप जाने का प्लान कर सकते हैं, लेकिन यहां जाने से पहले आपको परमिशन लेना जरुरी है। देश के अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए परमिट लेना जरुरी नहीं होता है लेकिन लक्षद्वीप घूमने के लिए आपके पास परमिट होना जरूरी है और इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अप्लाई भी कर सकते हैं।

इन लोगों के लिए परमिट जरूरी?

नियम के अनुसार लक्षद्वीप घूमने जाने के लिए परमिट की जरूरत यहां के निवासियों और सरकारी अधिकारियों को नहीं होती है। लेकिन अन्य लोगों के लिए लक्षद्वीप जाने के लिए पहले प्रवेश परमिट लेना जरूरी होता है। फिर आप चाहें भारत के नागरिक हो या फिर दूसरे देश के, अगर आपको लक्षद्वीप जाना है तो आपके पास एंट्री का परमिट होना जरूरी है।

परमिट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड
हवाई टिकट या नाव बुकिंग टिकट
होटल बुकिंग बिल
पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो

जानिए प्रोसेस

आप दोस्तों के साथ लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहे हैं तो परमिट के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इन दोनों में से ऑनलाइन परमिट हासिल ज्यादा आसान है। इसके लिए बस आपको ऊपर बताए डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और लक्षद्वीप के ईपरमिट पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा।

परमिट लेने में कितना खर्च आएगा

लक्षद्वीप पर्यटन की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक, आवेदन शुल्क प्रति आवेदक 50 रुपये है, जिसमें 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 100 रुपये और 18 वर्ष से ज्‍यादा उम्र के व्यक्तियों के लिए 200 रुपये का एक्‍स्‍ट्रा चार्ज है।

घूमने जाने में कितना आएगा खर्च?

5 दिन और चार रात का खर्च दिल्‍ली से लक्षद्वीप जाने के लिए 25 से 50 हजार रुपये के आसपास है। हालांकि यहां जाने के लिए शुरुआती टूर पैकेज 20 हजार रुपये का है।