
Online KYC Update: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कई सेवाएं ऑनलाइन (Online) माध्यम से भी प्रदान कर है। SBI ग्राहक अब इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) पोर्टल और योनो ऐप (YONO App) के माध्यम से अपने अकाउंट के नो योर कस्टमर (KYC) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, जिससे उन्हें ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही आपका काफी समय समय बचता है। आप आसान तरीके से घर बैठे SBI अकाउंट का KYC अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) से SBI अकाउंट का KYC अपडेट करने के लिए SBI के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर जाएं। इसके बाद स्क्रीन पर कंटीन्यू टू लॉगिन पर क्लिक करें। इसके बाद ध्यान से कैप्चा के साथ अपना यूजर नेम (User name) और पासवर्ड (Password) दर्ज करें। इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अकाउंट लॉगिन करने के बाद माय अकाउंट्स एंड प्रोफाइल सेक्शन में जाएं। वहां पर अपडेट KYC चुनें। अब निर्देशों के अनुसार KYC अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) सबमिट करें।
SBI का योनो (YONO) ऐप डाउनलोड करके ओपन करें। इसके बाद 'रजिस्टर नाउ' पर क्लिक करके लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद ऊपरी बाएं कोने पर मेनू से 'सर्विस रिक्वेस्ट' सेक्शन पर जाएं और 'Update KYC' आइकन को चुनें। अब आगे बढ़ने के लिए ऐप पासवर्ड (Password) दर्ज करें और दिए गए विकल्पों में से 'अपडेट KYC एड्रेस डिटेल्स' चुनें। अनुरोध सबमिट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें। इसके बाद आवश्यक डिटेल भरने के लिए आगे बढ़ें और सबमिट करें।
Published on:
03 May 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
