
पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में घिरी तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई। हालांकि बैठक के दौरान जोरदार हंगामा और कमेटी में शामिल विपक्षी सांसदों के मिटींग के दौरान वॉकआउट करने की खबर सामने आई है। बसपा सांसद और कमेटी के सदस्य दानिश अली ने कमेटी के चेयरमैन और भाजपा सांसद विनोद सोनकर पर अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया।
महुआ का आरोप नीजी सवाल पूछ रहे थे सोनकर
दरअसल, एथिक्स कमेटी की बैठक के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहै है कि विपक्ष के सासंद किसी बात को लेकर गुस्से में दिख रहा है। वहीं, महुआ ने मीडिया से बात करते हुए कमेटी के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनके बात का समर्थन करते हुए बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि बैठक में ये पूछा जा रहा था कि आपकी रात में किससे बात हुई थी, कौन किसके साथ बात करता है, क्या बात करता है। इसके साथ ही महुआ से अनैतिक सवाल किए जा रहे थे।
महुआ ने मामले को बताा निजी
एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई महुआ मोइत्रा लगातार दोहरा रहीं थी कि यह पूरा मामला उनका निजी है। इसको लेकर कमेटी में चर्चा की जरूरत नहीं है। मोइत्रा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि निजी तौर पर उनको उनके किसी दोस्त से गिफ्ट मिलता है तो यह मामला एथिक्स कमेटी के सामने कैसे लाया जा सकता है। बता दें कि एथिक्स कमेटी के 15 सदस्यों को लोकसभा स्पीकर ओम बिरल चुनते हैं।
बीजेपी सांसद ने लगाया था आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे लेटर में दावा किया कि मोइत्रा ने हाल की दिन में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। निशिकांत दुबे के आरोप के बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट सामने आया। इसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे लिए और मोइत्रा को कई गिफ्ट भी दिए।
कमेटी के ऊपर गुस्से में अशब्दों का प्रयोग किया गया- सोनकर
वहीं, बैठक के बाद संसद से बाहर मिकलते हुए आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने महुआ मोइत्रा के द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया। सोनकर ने कहा, "इस जांच में कमेटी का उद्देश्य था कि महुआ के ऊपर जो अनैतिक आचरण का आरोप लगा है उसकी विस्तृत जांच करना। महुआ मोइत्रा और विपक्ष के सांसदों ने कमेटी को सहयोग करने के बजाए कमेटी और कमेटी के चेयरमैन के ऊपर गुस्से में अशब्दों का प्रयोग करते हुए आरोप लगाने की कोशिश की। हीरानंदानी के द्वारा लगाए गए सवालों से बचने के लिए उन्होंने वॉकआउट किया है।"
Published on:
02 Nov 2023 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
