श्रीनगर में हुर्रियत ऑफिस में की तोड़फोड़, कश्मीरी पंडितों की हत्या के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा; देखें वीडियो
जम्मू कश्मीर के शोपियां में बीते शनिवार 15 अक्टूबर को आतंकियो ने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों से आतंकियों ने घाटी में टारगेट किलिंग कर रहे हैं, जिसमें खासतौर पर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। इस पर आज जम्मू-कश्मीर के लोगों का अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के ऑफिस पर गुस्सा फूटा, जहां जमकर तोड़फोड़ की गई। इसके साथ ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे में लगाए।