20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायुसेना के सी-17 विमान ने किया 22 टन प्लेटफॉर्म का एयरड्राप

भारतीय वायु सेना (IAF) के परिवहन विमान सी-17 (C-17 aircraft) ने 22 टन के स्वदेशी प्लेटफार्म को एयरड्रॉप किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
iaf_c_17_aircraft_successfully_airdrops_indigenously_built_platform.png

भारतीय वायु सेना (IAF) के परिवहन विमान सी-17 (C-17 aircraft) ने एक भारी स्वदेशी प्लेटफॉर्म को एयरड्रॉप (airdrops) किया है। यह प्लेटफॉर्म 22 टन से अधिक भार सहन कर सकता है। IAF अधिकारी ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है।

अधिकारी ने कहा, "एडीआरडीई द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित और लगभग 45 हजार पाउंड भार ले जाने में सक्षम प्लेटफॉर्म को आईएएफ सी-17 विमान से परीक्षण के दौरान सफलतापूर्वक एयर ड्राप किया।" एडीआरडीई हवाई डिलीवरी अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान है, जो एक प्रमुख रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला है।

रक्षा मंत्रालय सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी तकनीकों और स्वदेशी रूप से विकसित आधुनिक उपकरणों पर जोर दे रहा है। इसने 4 मार्च को 'एसिंग डेवलपमेंट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज विद आईडेक्स (अदिति)' योजना भी लॉन्च की। इसका उद्देश्य महत्वपूर्ण और रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में नवाचारों को बढ़ावा देना है। योजना के तहत, स्टार्टअप रक्षा प्रौद्योगिकी में अनुसंधान, विकास और नवाचार प्रयासों के लिए 25 करोड़ रुपये तक की अनुदान सहायता प्राप्त करने के पात्र हैं।