30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day Parade: पहली बार कर्तव्य पथ पर कदमताल करेंगी महिला वायु अग्निवीर सैनिक

IAF's Women Agniveer : परेड में पहली बार होने जा रहा है जब तीनों सेनाओं की महिला अग्निवीर सैनिकों का दस्ता एकसाथ कदम मिलाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
iafs_women_agniveer_vayu_to_march_on_republic_day_parade.png

IAF's Women Agniveer : इस बार गणतंत्र दिवस सैन्य मामले में खास होने जा रहा है। 26 जनवरी को पहली बार भारतीय वायु सेना की अग्निवीर महिला सैनिक परेड का हिस्सा बन रही हैं। इस बार परेड में रक्षाबलों की दो महिला टुकड़ियां मार्च करेंगी। परेड में पहली बार होने जा रहा है जब तीनों सेनाओं की महिला अग्निवीर सैनिकों का दस्ता एकसाथ कदम मिलाएगा। अभी तक ऐसा नहीं हुआ था।

तीनों ही सेनाओं के परेड में अंतर होने के कारण उनके मार्चिंग कौशल को भी दुरुस्त किया जा रहा है। परेड में हिस्सा ले रही पहली टुकड़ी में भारतीय सेना की 60 शेष महिला सैनिक भारतीय वायु सेना और भारतीय नौ सेना से रहेंगी। दूसरी महिला सैन्य टुकड़ी में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय की सैन्य नर्सिंग सेवाओं की नर्सें शामिल होंगी। परेड में नेतृत्व महिला डॉक्टर करेंगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे मुख्य मेहमान
75वें गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मैक्रों ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए 22 दिसंबर को एक्स पर लिखा था,'आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी। आपके गणतंत्र दिवस पर, मैं आपके साथ जश्न मनाने के लिए यहां रहूंगा!' गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले जुलाई में पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे समारोह में सम्मानित अतिथि बने थे।