
Indian Coast Guard : भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई मे निधन हो गया। बल के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ तटरक्षक बल के एक कार्यक्रम में शामिल होना था। कार्यक्रम से पहले ही उन्हें बेचैनी महसूस हुई। इसके तत्काल बाद उन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि "भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ। वह एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में भारतीय तटरक्षक बल भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।"
दिवंगत राजेश पाल भारतीय तटरक्षक बल का 25वें महानिदेशक थे। वह भारतीय नौसेना अकादमी के छात्र रहे। जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। राकेश पाल 35 साल के करियर में कई अहम पदों पर रहे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में राकेश पाल को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय तटरक्षक बल का 25वें महानिदेशक राजेश पाल गनरी और हथियार प्रणाली के विशेषज्ञ थे। उन्होंने भारतीय नौ सेना स्कूल द्रोणाचार्य से शिक्षा हासिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स भी किया था। वह आईसीजी के पहले गनर थे। तटरक्षक बल ने कई ऑपरेशनों में करोड़ों रुपये मूल्य की ड्रग्स, मादक पदार्थों और सोने की जब्ती शामिल थी।
भारतीय तटरक्षक बल का 25वें महानिदेशक राजेश पाल ने सभी प्रकार के जहाजों का कमान किया था। इस श्रेणी में आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित और आईसीजीएस सुचेता कृपलानी शामिल हैं। असाधारण सेवा के लिए राकेश पाल को अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम), राष्ट्रपति तटरक्षक पदक और तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी दीपा पाल और दो बेटियां- स्नेहल और तारुषि शामिल हैं।
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का मूल वेतन करीब सवा 2 लाख रुपए तक होता है। इसके अलावा कई प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती है। वेतन के अलावा सरकारी आवास, सरकारी गाड़ी, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा समेत कई सुविधाएं शामिल है।
Updated on:
20 Aug 2024 11:32 am
Published on:
19 Aug 2024 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
