India Monsoon Rain Alert 2025: भारत मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूरे देश में तेजी से फैल चुका है।
India Monsoon Rain Alert 2025: मौसम विभाग (IMD) ने देश (india weather)में अगले 48 घंटों में दिल्ली (delhi weather), महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और केरल में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी ( rain forecast) दी है। अगले एक सप्ताह (30 जून से 6 जुलाई 2025) तक NCR, मध्य भारत सहित देश के कई हिस्सों में तेज बारिश (Heavy Rain Alert weather update) की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिए हैं। 30 जून से 3 जुलाई तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी, झारखंड में अद्यतन येलो अलर्ट (weather orange alert) जारी है।
30 जून (सोमवार): सुबह तेज़ हवाओं के साथ बादल छाए रहेंगे, दोपहर बाद हल्की बारिश ।
1 जुलाई (मंगलवार): सुबह कुछ स्थानों पर बारिश, दिनभर बादल छाए रहने की संभावना।
2 जुलाई (बुधवार): कई इलाकों में पुनः बारिश की संभावना बनी हुई है।
3 जुलाई (गुरुवार): पूरे दिन बादल एवं निरंतर बारिश का दौर जारी रहेगा।
4 जुलाई (शुक्रवार): सुबह हल्की बूंदा-बांदी, इसके बाद वातावरण में बादल छाए रहेंगे।
5 जुलाई (शनिवार): भारी बारिश का अनुमान, आवश्यक सावधानियां बरतें।
6 जुलाई (रविवार): हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम मुख्यतः बादलदार रहेगा।
30 जून – 6 जुलाई: अक्सर गरज-चमक के साथ बारिश के दौर जारी। 1 और 6 जुलाई को सुबह और दोपहर में तूफ़ानी बारिश की संभावना है। शुक्रवार-सप्ताहांत तक ऑरेंज अलर्ट जारी है।
मुंबई में 30 जून तक लगातार बारिश, भारी जलजमाव और चेतावनी जारी की गई है।
पुणे घाटियों में भारी से अति-भारी बारिश। 160 मी.मी. रिकार्ड 28 जून को—IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य भारत में हल्की‑मध्यम, कहीं भारी बारिश होगी। पूर्वोत्तर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी‑बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
28 जून – 10 जुलाई: दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश, कई जगहों पर रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
8. राजस्थान में वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने 2 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और 3–4 जुलाई को पूर्व तथा पश्चिम राजस्थान में भारी से अति-भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 2–4 जुलाई तक इन इलाकों में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली व आसपास (NCR): 30 जून से 6 जुलाई तक दिन में बादल, सुबह और दोपहर में तेज बारिश और गरज-चमक की संभावना है।
मध्य भारत (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़): लगातार बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका रहेगी।
महाराष्ट्र (पुणे, मुंबई, घाटियाँ): भारी से अति-भारी बारिश जारी—30 जून को विशेष रूप से तेज बारिश हुई, और आगे भी तेज बहिर्वाह की चेतावनी है (IMD ऑरेंज अलर्ट)।
उत्तर प्रदेश: मॉनसून एक्टिवेशन के कारण 1–4 जुलाई तक मध्यम से तेज बारिश सम्भावित है।
पुणे–घाटी, मुंबई, दिल्ली–एनसीआर, गुरुग्राम, झारखंड, पूर्वोत्तर, तटवर्ती दक्षिण भारत में बारिश के दौरान ओवरफ़्लो, जलजमाव, बिजली गिरने व भू-स्खलन जैसी घटनाओं की उपेक्षा न करें।
पश्चिमी महाराष्ट्र, बिहार‑उत्तर प्रदेश, हरियाणा‑दिल्ली मार्ग पर संभवतः योजनाएं प्रभावित होंगी और कृषि कार्य-योजनाओं में समायोजन रखें।