राष्ट्रीय

Cyclone Tej Update: आईएमडी ने दिया रेड अलर्ट, इन प्रदेशों पर मंडराया चक्रवाती तूफान का खतरा

IMD Cyclone Update : भारतीय मौसम विभाग ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक साथ उठे तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
बंगाल की खाड़ी में नया विक्षोभ बनने से यूपी के 18 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

IMD Cyclone Update : भारतीय मौसम विभाग ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक साथ उठे तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। तूफान की गति को देखते हुए समुद्रतटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। अरब सागर से उठे तूफान का नाम 'तेज' तो बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान का नाम 'हामून' रखा गया है। इससे पहले 2018 में एक साथ दो तूफान आए थे। मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान 'तेज' देर दोपहर तक भीषण तूफान में तब्दील हो जाएगा। 'हामून' को लेकर फिलहाल कोई खतरा नहीं है। दोनों तूफान के कारण कुछ प्रदेशों में बारिश की संभावना है।

ओमान और यमन की ओर बढ़ गया 'तेज'
भारतीय मौसम विभाग ने बताय है कि अरब सागर से उठा 'तेज' तूफान के गुजरात के तट से टकराने की आंशका थी लेकिन अब यह समाप्त हो गई है। अब चक्रवाती तूफान 'तेज' यमन और ओमान की तरफ बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे ये तूफान दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर सोकोट्रा यमन से 330 किलोमीटर पूर्व, ओमान से 690 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और यमन अल गैदा से 720 किलोमीटर पूर्व में था।

Updated on:
22 Oct 2023 04:30 pm
Published on:
22 Oct 2023 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर