Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा कहर, अगले 48 घंटे इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Alert: भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 48 तक उत्तर-पश्चिमी, हिमालयी और दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, त्रिपुरा, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Nov 05, 2025

भारी बारिश का अलर्ट (File Photo)

Rain Alert: मानसून (Monsoon) की विदाई के बाद भी मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भारत के उत्तर-पश्चिमी, हिमालयी और दक्षिणी हिस्सों में अगले 48 घंटों (5-7 नवंबर) में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, त्रिपुरा, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के लिए चेतावनी दी है।

कौनसे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर

IMD के अनुसार, यह नया पश्चिमी विक्षोभ 4 नवंबर से उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक दे चुका है, जो अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में 4-6 नवंबर तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होगी और तटीय इलाकों में तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी का असर बढ़ेगा।

जलस्तर बढ़ने का खतरा

भारी बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन और जलभराव का खतरा है, खासकर हिमालयी क्षेत्रों और शहरी इलाकों में। IMD ने प्रभावित राज्यों के प्रशासन को सतर्क रहने और राहत कार्यों की तैयारी करने की सलाह दी है। नागरिकों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा टालें, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें और मौसम अपडेट्स पर नजर रखें।